आरक्षक भर्ती-2020: दो पंजीयन नंबर होने से उलझी नौकरी… कटऑफ से ज्यादा नंबर, फिर भी आरक्षक भर्ती में नहीं हुआ चयन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Complicated Job Due To Having Two Registration Numbers… Number More Than Cutoff, Still Not Selected In Constable Recruitment
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रवेश राठौर, राजकुमार रघुवंशी, रानी बाई और रक्षा पटेल(नियुक्ति पर आपत्ति जताने वाले उम्मीदवार)
आरक्षक भर्ती-2020 के अंतिम रिजल्ट पर विवाद शुरू हो गया है। क्योंकि कटऑफ मार्क्स से ज्यादा मार्क्स वालों का भी फाइनल रिजल्ट में सिलेक्शन नहीं हो सका। वजह सिर्फ इतनी है कि इन उम्मीदवारों ने भर्ती निकलते वक्त 2020 में जब आवेदन जमा किया था, तब उनके पास जीवित रोजगार पंजीयन क्रमांक (नंबर) था, जिसकी वैधता 3 साल होते ही 2022 में हुए फिजिकल टेस्ट से पहले खत्म हो गई।
उम्मीदवारों ने पंजीयन रिन्यू कराया तो नया नंबर मिला और फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए। क्वालिफाई भी हुए, लेकिन दो पंजीयन नंबर होने से चयन नहीं किया। ऐसे करीब 100 उम्मीदवार हैं। उम्मीदवारों का आरोप है कि आवेदन के समय रोजगार पंजीयन में यह शर्त सिर्फ मप्र वालों के लिए ही लागू है, पर बाहरी राज्यों वालों के लिए नहीं। कर्मचारी चयन मंडल की संचालक षणमुख प्रिया मिश्रा का कहना है कि फिजिकल टेस्ट में पास या फेल करने का अधिकार गृह विभाग के पास है।
योग्य होने पर भी नौकरी नहीं मिली तो क्या करेंगे
प्रवेश राठौर पिपरिया से कर्मचारी चयन मंडल पहुंचे। एससी कैटेगरी में उनका 74 स्कोर है, जोकि उनके कटऑफ 72 से ज्यादा है। फिजिकल भी पास किया, लेकिन फिजिकल टेस्ट में रोजगार पंजीयन फिर से कराया तो क्रमांक बदल गया, इसलिए चयन नहीं किया। अब योग्य होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो क्या करेंगे।
फिजिकल टेस्ट में शामिल किया तो चयन भी हो
राजकुमार रघुवंशी नर्मदापुरम से आए। इन्हें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 82.98 मार्क्स मिले हैं, जबकि इस श्रेणी का कटऑफ 73.56% है। इनका कहना है कि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए रोजगार पंजीयन की कोई अनिवार्यता नहीं है। हम मप्र के मूलनिवासी हैं। पंजीयन भी है, लेकिन चयनित नहीं किया गया।
फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई हुए, लेकिन चयन नहीं
रानी बाई शाजापुर से भोपाल आईं। उन्हें एससी कैटेगरी में 74 अंक मिले हैं, जबकि इस कैटेगरी का कटऑफ 66.18 है। उनका कहना है हमारा पंजीयन था, इसलिए तो आवेदन जमा किया। फिजिकल टेस्ट में भी शामिल हुए। इसमें क्वालिफाई भी हैं। इसके बाद भी उनका चयन नहीं किया गया।
पंजीयन प्रमाणित कराया, लेकिन सिलेक्शन नहीं
इटारसी के पास रहसलपुर से आईं रक्षा पटेल ने बताया कि उनका ओबीसी कैटेगरी में स्कोर 78.71 है, जबकि कटऑफ 72.09 है। फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई हैं। पीएचक्यू चयन शाखा से मिले मेल के बाद रोजगार विभाग से पंजीयन प्रमाणित कराया, तय समय सीमा में जमा भी किया। इसके बाद भी चयन नहीं किया गया।
रिजल्ट की हो जांच… टीकमगढ़ से मोहित मिश्रा अलग आपत्ति लेकर आए। फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई हैं। उनका ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में कटऑफ 73 है और उनका स्कोर 74.01 है। इसके बाद भी चयन नहीं हुआ। इन्होंने शिकायत कर इस मामले की जांच करने की मांग की है।
Source link