3 साल में फाइनल नहीं हो पाए टमटम के रूट: ई-रिक्शा: 10 रूटों पर चलाने की योजना थी, अब आरटीओ फिर करेंगे निर्धारण

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
ई-रिक्शा को निर्धारित रूट पर चलाने की योजना परिवहन व ट्रैफिक पुलिस तीन साल से बना रही है। लेकिन इसको अमल पर नहीं लाया जा सका। - Dainik Bhaskar

ई-रिक्शा को निर्धारित रूट पर चलाने की योजना परिवहन व ट्रैफिक पुलिस तीन साल से बना रही है। लेकिन इसको अमल पर नहीं लाया जा सका।

हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा विनियमन 2021 नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद अब आरटीओ द्वारा ई-रिक्शा के रूटों का निर्धारण करने की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि ई-रिक्शा को निर्धारित रूट पर चलाने की योजना परिवहन व ट्रैफिक पुलिस तीन साल से बना रही है। लेकिन इसको अमल पर नहीं लाया जा सका। अब ऑटो रिक्शा विनियमन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि ई-रिक्शा का रूटों का निर्धारण किया जाए। वहीं शहरी क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बायो ईंधन से संचालित ऑटो रिक्शा के लिए पीला हुड और ग्रीन बॉडी कलर कोडिंग रहेगी। जबकि पेट्रोल, डीजल वाले ऑटो रिक्शा के लिए पीला हुड और काली बॉडी होगी। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाले ऑटो का पीला हुड और लाल बॉडी होगी। रूट पर चलने वाले ऑटो का कलर कोडिंग भी करने की तैयारी आरटीओ कर रहे हैं।

दरअसल, परिवहन विभाग में लगभग 3 हजार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं। ऐसे ई-रिक्शा महाराजबाड़ा व मुरार बाजार के आसपास 10 रूट पर चलाने की योजना बनाई गई थी। परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस को इन रूट पर ई-रिक्शा चलाने का सुझाव दिया था। यही नहीं भीड़-भाड़ वाले बाजारों में केवल ई-रिक्शा चलाने की योजना थी। ऐसी जगहों पर विक्रम नहीं चलाने की योजना बनी थी। जिससे सड़कों का ट्रैफिक लोड कम हो सके, लेकिन इस योजना को अब तक अमल पर नहीं लाया जा सका। अब नए सिरे से आरटीओ फिरसे ई-रिक्शा के रूटों का निर्धारण करेंगे।

इन रूट पर केवल ई-रिक्शा चलाने का परिवहन विभाग दे चुका है सुझाव

  • पाटनकर चौराहे से दौलतगंज रोड व महाराज बाड़ा क्षेत्र
  • हनुमान चौराहे से महाराजबाड़ा
  • कस्तूरबा चौराहे से महाराबाड़ा
  • कस्तुरबा चौराहे से नया बाजार, लोहिया बाजार होते हुए महाराजा बाड़ा
  • कस्तुरबा चौराहा से गुढ़ा-गुढ़ी का नाका
  • कस्तुरबा चौराहा से नाका चंद्रवदनी
  • कस्तुरबा चौराहा से केआरजी कॉलेज, पदमा विद्यालय, सिकंदर कंपू, सिंधी कॉलोनी
  • 7 नंबर से मालरोड होते हुए मुरार पहुंच मार्ग तक
  • 6 नंबर चौराहा से सब्जी मंडी, सदर बाजार, मुरार होते हुए बारादरी चौराहा पहुंच मार्ग
  • 7 नंबर से सीपी कॉलोनी एसएलपी कॉलेज पहुंच मार्ग

ई-रिक्शा के संचालन के लिए रूटों का नए सिरे से निर्धारण किया जाएगा
ई-रिक्शा के संचालन के लिए रूटों का नए सिरे से निर्धारण किया जा रहा है। जल्द ही रूट प्लान बनाकर इसे लागू किया जाएगा। -एचके सिंह, आरटीओ

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button