चर्च मैदान पर एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता: बाल दिवस पर चिल्ड्रन रेड ने चिल्ड्रन ग्रीन को कांटे के मुकाबले में 4-3 से हराया

[ad_1]

सीहोर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में बाल दिवस पर 1 दिवसीय बाल फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता में पांच टीमों के करीब 60 से अधिक बाल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीहोर चिल्ड्रन रेड और चिल्ड्रन ग्रीन के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन रेड ने चिल्ड्रन ग्रीन को 4-3 से हराकर ट्राफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता के इस फाइनल मैच में अंतिम समय तक दोनों ही टीम बराबरी पर थी, लेकिन अंतिम क्षण में सीहोर चिल्ड्रन रेड के स्ट्राइकर के रूप में खेल रहे वंश के एक गोल के कारण विजय हासिल हुई। इस मैच के दौरान सीहोर चिल्ड्रन रेड की ओर से चार गोल हुए जिसमें वेदांत विश्वकर्मा, ललित, तरुण मेवाड़ा और वंश ने एक-एक गोल किया। वहीं चिल्ड्रन ग्रीन की ओर से शुभम, रोहन और शाश्वत ने एक-एक गोल किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि सोमवार सीहोर, क्लब, सीहोर वाइस, सीहोर चिल्ड्रन, सीहोर चिल्ड्रन रेड और चिल्ड्रन ग्रीन के मध्य मैच खेले गए थे, इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला सीहोर चिल्ड्रन रेड और चिल्ड्रन ग्रीन के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर चिल्ड्रन रेड 4-3 से यह मुकाबला जीत गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button