विधायक बेटे का हौसला बढ़ाने पदयात्रा में पहुंचे बुजुर्ग पिता: आरिफ मसूद के साथ 84 वर्षीय पिता और नौनिहाल चले पैदल, बालदिवस भी मनाया

[ad_1]

भोपालएक घंटा पहले

मप्र के अलग-अलग इलाकों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 17 उपयात्राएं बुरहानपुर में जुडेंगी। भोपाल की मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद भी बुरहानपुर तक पदयात्रा करते हुए उपयात्रा निकाल रहे हैं। इसका नाम उन्होंने “भारत जोड़ो, संविधान बचाओ” यात्रा रखा है। आरिफ मसूद की पदयात्रा में उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। इनमें 84 साल के बुजुर्ग पिता से लेकर 6-7 साल के बच्चे और महिलाओं ने भी पदयात्रा की। गुरुवार 10 नवंबर को मसूद ने भोपाल के बिट्‌टन मार्केट चौराहे से भारत जोड़ो उप यात्रा शुरु की थी। पांच दिन की पदयात्रा करते हुए वे सोमवार रात खंडवा पहुंचे।
विधायक के परिवार के बच्चे और बुजुर्ग चले पैदल
बुरहानपुर जा रही भारत जोड़ो यात्रा में विधायक आरिफ मसूद के 84 वर्षीय पिता मंजूर अहमद के साथ रूबीना मसूद और आरिफ मसूद की बेटियां युमना (18वर्ष), अदीना(14 वर्ष), बेटे सामी (22वर्ष), अरीब (8वर्ष), भतीजी सना (18वर्ष), सिद्ररा (11 वर्ष) ने पदयात्रा की। इनके अलावा मसूद के भांजे एहतेशाम नईम, फैजल नईम और अबान (9 वर्ष), फाजिल (7 वर्ष) और समायरा (6 वर्ष) ने साढे़ पांच किलोमीटर की पदयात्रा की।

विधायक आरिफ मसूद ने मुकामी क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान बाल दिवस मनाया।

विधायक आरिफ मसूद ने मुकामी क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान बाल दिवस मनाया।

नर्मदा का चुनरी चढ़ाकर दिया एकता का संदेश
इससे पहले रविवार को विधायक आरिफ मसूद ने नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर पहुंचकर नर्मदा जी को चुनरी चढ़ाई। इस दौरान विधायक आरिफ मसूद ने मां नर्मदा को 108 फीट लंबी चुनरी अर्पित की। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार सहित अन्य पदाधिकारी व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां से दोपहर बाद यात्रा बुरहानपुर के लिए रवाना हो गई। यात्रा में 130 सदस्य शामिल हैं। मीडिया से बातचीत में मसूद ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री के गांव बुधनी के पास में स्थित नर्मदापुरम की हालत इतनी खराब है। यहां विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखाई देती। सेठानीघाट ही दुर्दशा का शिकार है। यहां स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए जालियां तक नहीं लगी है। यदि पैर फिसल जाए व्यक्ति चला जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। मां नर्मदा से प्रार्थना की है कि वह भाजपा को सद्बुद्धि दे, ताकि देश-प्रदेश में आपसी सदभाव, अमन-चैन कायम रहे।’

विधायक मसूद ने आगे कहा कि, ‘ये यात्रा इसलिए निकाली जा रही है क्योंकि देश-प्रदेश में भाजपा की सरकारें लोगों में नफरत की बुनियाद पर एक-दूसरे को अलग कर रही है। आज नौजवान, किसान सब परेशान हैं। नौकरी-रोजगार और खाद-बिजली तक नहीं मिल रही है। मौलिक अधिकार ही छीने जा रहे हैं। देश में हजारों-लाखों युवाओं-किसानों की आत्महत्या के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।’

सेठानी घाट पर विधायक आरिफ मसूद ने 108 फिट की चुनरी नर्मदा को अर्पित की।

सेठानी घाट पर विधायक आरिफ मसूद ने 108 फिट की चुनरी नर्मदा को अर्पित की।

MLA आरिफ मसूद ने दूल्हे को पहनाई माला

भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भोपाल से बुरहानपुर तक कांग्रेस की भारत जोड़ो संविधान बचाओ पद यात्रा निकाल रहे हैं। सोमवार को पदयात्रा सिवनी मालवा पहुंची। यहां पदयात्रा के दौरान विधायक मसूद को एक जगह शादी होती दिखी आरिफ मसूद दूल्हे को माला पहना बधाई देने पहुंच गए। वहीं, मस्जिद मोहल्ले के पास आरिफ मसूद ने बाल दिवस मनाते हुए बच्चों को बैग एवं चाकलेट बांटी। पदयात्रा के दौरान यात्रा का जगह-जगह फूल बरसाए गए और तुलादान कर स्वागत किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button