हेलमेट भी नहीं बचा सका जान, मजदूर की मौत: इंदौर से खंडवा आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जपं अध्यक्ष ने कराई रिपोर्ट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Unknown Vehicle Collided With Bike Rider Coming From Indore To Khandwa, JP President Made A Report

खंडवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक राजू भालसे। - Dainik Bhaskar

मृतक राजू भालसे।

खंडवा में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह हेलमेट भी पहना हुआ था, फिर भी जान न बच सकीं। हेलमेट टूट चुका था, वहीं सिर में गंभीर चोंट होने से मौत हो गई। मृतक इंदौर में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। भोजाखेड़ी के पास कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। रास्ते से गुजर रहे छैगांवमाखन जपं अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी। देशगांव चौकी जाकर रिपोर्ट भी लिखाई।

हादसे की इन्वेस्टिगेशन कर रहे एएसआई रणजीतसिंह राजपूत ने बताया कि, मृतक राजू पिता मोजीलाल भालसे (35) छैगांवमाखन के गांव टाकलीमोरी का रहने वाला था। इंदौर में परिवार के साथ रहकर मिस्त्री का काम करता था। शाम साढ़े 4 बजे के समय वह इंदौर से खंडवा आ रहा था, तभी भोजाखेड़ी के पास राजस्थानी ढाबे के पास एक्सीडेंट हुआ। राजू बाइक पर सवार था, ऐसे में कोई अज्ञात वाहन है, जो उसे टक्कर मारकर चला गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्रसिंह सावनेर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सावनेर की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहे है।

राजू के परिवार में पत्नी और एक बेटा

गांव के सरपंच जयाबाई दीपक तंवर के मुताबिक, राजू अपने परिवार के साथ इंदौर में रहता था। अत्यंत गरीब परिवार से है, वह कुछ दिनों पहले ही हमारे पास पीएम आवास योजना के लिए आया था। परिवार में पत्नी व 5 साल का बेटा है। पिछले साल राजू के 4 साल के बेटे की भी मौत हो गई थी। पंचायत स्तर व जनभागीदारी से राजू के परिवार की मदद करेंगे।

इसी बाइक से सवार होकर आया था राजू।

इसी बाइक से सवार होकर आया था राजू।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button