राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर दिव्यांशु ताती बना एक दिन का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

दंतेवाड़ा, 14 नवम्बर I भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवम्बर को पूरे देश में राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में जिले में भी राष्ट्रीय बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ के सहयोग से आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दंतेवाड़ा के रहने वाले दिव्यांशु ताती को एक दिन का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.आर पुजारी ने दिव्यांशु को अपनी कुर्सी पर बैठाया तथा उसे बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। दिव्यांशु से पूछे जाने पर उसने कहा कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है और आम नागरिकों की सेवा करना चाहता है। जिस पर सभी लोगों ने दिव्यांशु को बड़ा होकर डॉक्टर बनने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, यूनिसेफ जिला सलाहकार डॉक्टर पायल मिश्रा, डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button