हॉस्पिटल से गिरकर मजदूर की मौत: अस्पताल को रंगने चढ़ा था बेरंग कर गया पत्नी, बच्चों की जिंदगी, हंगामा कर लगाया जाम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Wife Went To Paint The Hospital Colorless, The Lives Of The Children, There Was A Ruckus And Jam

ग्वालियरएक घंटा पहले

मृतक मजदूर जिसकी अस्पताल कीदीवार से गिरने के कारण मौत हुई

  • शिंदे की छावनी तिवारी अस्पताल की घटना

ग्वालियर के शिंदे की छावनी इलाके में एक मजदूर की हॉस्पिटल की दीवार से गिरकर मौत हो गई है। मृतक घर में अकेला कमाने वाला था। वह अस्पताल की दीवार को रंगने दूसरी मंजिल पर चढ़ा था, लेकिन पैर फिसलने से नीचे गिरा और मौत हो गई। घटना तिवारी हॉस्पिटल की है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन को रवैया से नाराज परिजन ने चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया।

परिजन का आरोप था कि हादसे के बाद घायल को अस्पताल ले जाने में देरी की गई जिसके बाद उसकी मौत हुई। जिला प्रशासन से भी आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। हंगामा व जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात संभाले हैं। आर्थिक सहायत के आश्वासन पर परिजन माने हैं।

तिवारी हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करते लोग

तिवारी हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करते लोग

शहर के कमल सिंह का बाग में रहने वाला सुरेश माहौर पेशे से मजदूर (कारपेंटर) था। वह सोमवार शाम शिंदे की छावनी चौराहे पर स्थित तिवारी हॉस्पिटल में पुताई का काम कर रहा था। जब वह दूसरी मंजिल पर बाहरी दीवार को कलर कर रहा था। तभी संतुलन बिगड़ने से जमीन पर गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तिवारी हॉस्पिटल प्रबंधन ने जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां कुछ ही देर में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में मजदूर सुरेश माहौर की मौत की खबर जैसे ही परिजन को लगी वह शव को लेकर सीधे तिवारी हॉस्पिटल के गेट पर पहुंच गए और बीच सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन की मांग थी कि मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है जिनका उसके अलावा कोई नहीं है। हालांकि इस दौरान मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन से चर्चा की और मृतक के परिजन को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी मृतक के परिजन के लिए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा और जांच कर उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।

शव रखकर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन

शव रखकर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन

मृतक के भाई का आरोप-देरी से अस्पताल पहुंचाया
– घटना के बाद मृतक के भाई कमल ने बताया कि सुरेश मजदूरी का काम करता था आज तिवारी हॉस्पिटल पर काम करने आया था। छत की दीवार पर काम रहा था। उसी दौरान नीचे गिर गया। काफी देरी से उसे जयारोग्य हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सुरेश के चार बच्चे हैं आर्थिक सहायता दी जाए इसलिए चक्का जाम किया था
पुलिस का कहना
-इस मामले में इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया का कहना है कि तिवारी हॉस्पिटल से एक मजदूर की गिरने के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन के रवैया से आक्रोशित मृतक के परिजन ने हॉस्पिटल के सामने चौराहे पर जाम कर दिया। जाम कर रहे परिजन का आरोप है कि हादसे के बाद इलाज के लिए ले जाने में देरी की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button