गांववालों की प्यास बुझाने पेश की मिसाल: 7 भाई-बहनों ने पानी टंकी निर्माण के लिए दान कर दी जमीन

[ad_1]
डिंडौरी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मेहद्ववानी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मेहद्व वानी में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी निर्माण के लिए तीन भाई और चार बहनों ने जमीन दान कर दी।
मेहद्ववानी गांव में रहने वाले भोला प्रजापति, अर्जुन, लक्ष्मण, बतसिया बाई, गिरजा बाई, दूजा बाई और मिथलेश ने ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए पटवारी हल्का 84, खसरा नंबर 87, रकबा 1.83 हेक्टेयर में से 25 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी जमीन दान कर दी है।जमीन दानदाताओं का कहना है कि पानी की समस्या हमें भी पहले होती रही है। जब सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत पानी घर-घर पहुंचाने का फैसला लिया है, और उसमें हमारा योगदान हो इसलिए हमने जमीन दान कर दी है।
ग्राम पंचायत की सरपंच श्यामा भवेदी, उपसरपंच धनीराम साहू ने बताया कि गांव में टंकी निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल रही थी। इसकी गांव में चर्चा चल ही रही थी कि ये भाई-बहन जमीन दान करने को तैयार हो गए, और गांव की समस्या का भी समाधान हो गया। अब जल जीवन योजना के तहत जल्द ही पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इस दौरान जनपद सीईओ चेतना पाटिल, भाजपा नेत्री इंद्रवती धुर्वे और ग्रामीण मौजूद रहे।
Source link