TV सीरियल में दिखेंगे बाल कवि वेद पस्तोर: वाह भाई वाह में हसाएंगे, 5 साल पहले बुंदेली कविताओं से शुरू किया था सफर

[ad_1]

टीकमगढ़एक घंटा पहले

टीकमगढ़ शहर के छोटे-छोटे मंचों में काव्य पाठ करने के बाद बाल कवि वेद पस्तोर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे। 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर वेद पस्तोर के बुंदेलखंडी काव्य पाठ का प्रसारण होगा। वे वाह भाई वाह कार्यक्रम में टीवी अभिनेता शैलेश लोढ़ा के साथ नजर आएंगे।

दरअसल, बाल कवि वेद पस्तोर ने काव्य पाठ की शुरुआत करीब 5 साल पहले टीकमगढ़ में कवि सम्मेलन के दौरान की थी। उन्होंने बुंदेली में कविताएं सुनाकर लोगों को लोटपोट कर दिया था। धीरे-धीरे ख्याति बढ़ती चली गई, और प्रदेश के अन्य जिलों के कवि सम्मेलनों में भी उन्हें बुलाया जाने लगा। बाल कवि के तौर पर ख्याति अर्जित करने के बाद अब उन्हें टीवी सीरियल में काव्य पाठ करने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग हो चुकी है। अब 14 नवंबर को वाह भाई वाह कार्यक्रम का टीवी पर प्रसारण होगा।

बुंदेली कविताएं सुनकर प्रभावित हुए शैलेश लोढ़ा

वाह भाई वाह कार्यक्रम की स्क्रीनिंग के दौरान जब वेद को बुलाया गया तो उन्होंने बुंदेली में अपनी कविताएं सुनाई। शैलेष लोड़ा को बुंदेली कविताओं ने खासा प्रभावित किया और उन्हें कार्यक्रम में अपनी कविताओं की प्रस्तुती करने का अवसर मिला। बाल दिवस पर वेद अपनी बुंदेली कविताओं से पूरे देश को लोट-पोट करेंगे।

इन कविताओं की हुई रिकॉर्डिंग

वाह भाई वाह कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के बाद 5 नवंबर को वेद पस्तोर टीकमगढ़ लौटे। उन्होंने बताया कि शैलेश लोढ़ा के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। वह भाई वाह कार्यक्रम के लिए पांच कविताओं की रिकॉर्डिंग हुई है। जिसमें ‘आज कल की मम्मी गजब ढा रई, उम्र है 55 और 35 बता रई’ शामिल है। इसके अलावा ‘का करें मर जाएं का, सरपंची को खर्चा घर बेच के चुकाएं का’ सहित अन्य कविताओं का प्रसारण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button