दंदरौआ धाम पर तैयार 1.60 लाख वर्ग फीट का पांडाल: भिंड में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज से, कल से लगेगा दिव्य दरवार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Story Of Mahant Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham In Bhind From Today, The Divine Door Will Be Held From Tomorrow

भिंड2 मिनट पहले

दंदरौआ धाम पर सजा भव्य पांडाल।

भिंड के दंदरौआ धाम स्थित डॉ हनुमान मंदिर पर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज सोमवार से शुरू होने जा रही है। वे दंदरौआ धाम पहुंच चुके हैं। आज दोपहर से शाम तक नित्य कथा का वर्णन पंडित धीरेंद्र शस्त्री द्वारा किया जाएगा। कल मंगलवार से सुबह के समय बागेश्वर धाम के महंत द्वारा दिव्य दरवार लगाकर लोगों की समस्याओं में मार्गदर्शन देंगे।

इन दिनों दंदरौआ धाम पर 11 दिवसीय सिय पिया मिलन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में साेमवार 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन होने जा रहा है। पंडित शास्त्री द्वारा हर रोज कथा का वर्णन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। कल मंगलवार से हर रोज दिव्य दरवार सुबह दस बजे से बारह बजे तक चलेगा। दिव्य दरवार और कथा के लिए 1 लाख 60 हजार वर्ग फीट का पांडाल लगाया गया। यहां कथा का श्रवण करने और दिव्य दरवार में हिस्सा लेने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। आज सोमवार को दंदरौआ धाम पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे से कथा का शुभारंभ किया जाएगा।

6 सौ पुलिस जवान हवाले सुरक्षा का जिम्मा

सिय पिय मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान दंदरौआ धाम पर आयोजित व्यवस्थाओं को लेकर जिलेभर के प्रशासनिक व पुलिस अफसर चुस्त दुरूस्त है। पार्किंग व्यवस्था, भोजनालय, पांडाल, मंदिर समेत अन्य जगह पर पुलिस की निगरानी रहेगी। इस दौरान 6 सौ पुलिस जवान व अफसरों को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी है। वहीं मेहगांव ब्लॉक के प्रशासनिक अफसर व कर्मचारियों को व्यवस्था संभालने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button