Chhattisgarh

CG News : रात में घर जाते बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार, व्यक्ति की मौत

कांकेर, 13 नवम्बर । जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीती रात बाइक से जाते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम कुशल ठाकुर बताया जा रहा है। वह भानूप्रतापपुर से संबलपुर की ओर रात लगभग 11ः00 बजे जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को भानुप्रतापपुर अस्पताल में रखा। एसडीओपी पैंकरा ने बताया कि कल रात तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। जांच के बाद आज सुबह मृतक की पहचान हो गई है। मृतक का नाम कुशल ठाकुर ग्राम शाल्हे निवासी बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button