Chhattisgarh

KORBA : 125 पाव अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 13 नवम्बर । दिनांक 12/ 11 /2022 को दौरान रात्रि गश्त पेट्रोलिंग जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जरोधा थाना खड़गवां जिला एमसीबी निवासी रामनाथ देवांगन पिता गोकुल प्रसाद देवांगन अवैध रूप से मध्य प्रदेश राज्य में निर्मित अंग्रेजी शराब को लाकर थाना पसान क्षेत्र में बिक्री करता है, आज भी बिक्री हेतु मोटरसाइकिल से शराब लेकर आने वाला है । सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में पसान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी, सहायक उप निरीक्षक अजय दान लकड़ा, आरक्षक बुध सिंह मधुकर, लखन लाल के साथ जरौधा खंडगवा से पिपरिया की ओर आने वाले रास्ते में दबिश देकर आरोपी रामनाथ देवांगन को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिसके पास से 125 पाव अंग्रेजी गोवा शराब लगभग 23 लीटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।


आरोपी ने पूछताछ पर मध्यप्रदेश राज्य से कम कीमत में अंग्रेजी शराब लाकर आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करना बताया है जिसकी तसदीक कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button