संभागीय स्तरीय अंडर 15 लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 14 से: खरगोन स्टेडियम में होगा मुकाबला, 7 जिसों की टीम होंगी शामिल

[ad_1]
खरगोन32 मिनट पहले
IDCA द्वारा आयोजित संभागीय अंडर 15 लेदर बाल क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 14 नवंबर से स्टेडियम मैदान पर किया जा रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज रघुवंशी ने बताया कि अंडर 15 लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा में इंदौर संभाग के धार, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर की टीमें शामिल होगी।
इस टूर्नामेंट के जरिए स्टेडियम पर अंडर 15 के बच्चों का शानदार क्रिकेट का खेल देखने को मिलेगा। पूरे सप्ताह भर लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा का महाकुंभ बिस्टान रोड स्थित स्टेडियम पर रहेगा। यह स्पर्धा 14 से 21 नवंबर तक चलेगी। स्पर्धा के अंपायर ओर स्कोरर एवं आब्जर्बर एमपीसीए के निर्देश पर इंदौर क्रिकेट डिवीजन से रहेंगे।
DCA सचिव जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि स्पर्धा का पहला मैच 14 नवंबर को सुबह 8 बजे खरगोन और बुरहानपुर के बीच शुरू होगा। दूसरा मैच 15 नवंबर को अलीराजपुर ओर धार के बीच होगा। स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल 16 नवंबर को होगा स्पर्धा का तीसरा मैच बड़बानी-झाबुआ के बीच 17 को खेला जाएगा। फिर दूसरा सेमीफाइनल होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों का 21 को फाइनल मैच खेला जाएगा।
Source link