धार में डिवाइडर पर चढ़ी बस: घबराए कंडक्टर की हार्ट अटैक से मौत, सवारी उतारने के बाद पुलिस थाने ले गई बस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- No Casualties, After Unloading The Passengers, The Police Reached The Police Station With The Bus
धार2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर रविवार सुबह 11 बजे इंदौर से आकर खड़ी बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस कंडक्टर को हार्ट अटैक आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक एमपी-09 एफए-7482 इंदौर से जोबट अलीराजपुर की ओर जा रही थी। अचानक हुए चौराहे पर घटनाक्रम के बाद मौजूद पुलिसकर्मी मदद के लिए दौडे़ और सवारियों को तुरंत ही बाहर निकाला गया। पुलिस ने बस के चालक से हादसे को लेकर जानकारी ली, तो यह बात सामने आई कि बस का ब्रेक अचानक फेल हुआ और गाड़ी आगे की ओर बढ गई। जिसके कारण ही बस का स्टेरिंग घूमा और बस डिवाइडर पर चढ़ गई थी।

इस डिवाइडर पर एक मोची अपनी दुकान लगाकर बैठा था। हादसे के कारण दुकान में नुकसान हुआ है। ऐसे में पुलिस बस को जब्त करके कोतवाली थाने पर लेकर पहुंची हैं, जहां आगे की वैधानिक कार्रवाई पुलिस कर रही है। इधर हादसे के दौरान बस आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़कर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा होने की आशंका जरुर बनी हुई थी।


हादसे से घबराए कंडक्टर की मौत
बस हादसे के बाद चालक सुनील को पुलिस अपने साथ लेकर गई थी, इधर हादसे के बाद कंडक्टर अतुल्ला खान जैसे ही अपने घर पहुंचा वैसे ही घबराहट शुरु हो गई। दोस्त कंडक्टर को लेकर तुरंत जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के अनुसार अचनाक हादसे के बाद सदमे के कारण कंडक्टर को हार्ट अटैक आ गया, इसी कारण मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने के बाद बस मालिक सहित बस का अन्य स्टॉफ हॉस्पिटल पहुंचे।
Source link