स्कूल फ्रेंड ने पर्सनल लोन दिलाने की धोखाधड़ी: ​​​​​​​खंडवा में युवती से 3 लाख के लोन के बदले लिया 1 लाख का कमीशन, FIR

[ad_1]

खंडवा44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
धोखाधड़ी के मामले में आरोपी निशा साठे, जिसने अपनी दोस्त से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की। - Dainik Bhaskar

धोखाधड़ी के मामले में आरोपी निशा साठे, जिसने अपनी दोस्त से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की।

पर्सनल लोन के लिए शहर के बड़ाबम चौक निवासी एक युवती ने अपनी स्कूल फ्रेंड से संपर्क किया। उसने 3 लाख रुपए का लोन दिलाने के बदले 8 माह में 1 लाख 10 हजार रुपए कमीशन वसूल लिया। लोन होना तो दूर की बात, उस दोस्त ने कॉल रिसीव करना तक बंद दिया। परेशान युवती ने 2 माह तक पुलिस थाने के चक्कर काटे, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, तब जाकर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

21 वर्षीय युवती का परिवार मजदूरी करता है। वह खुद भी हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद एक ऑप्टिकल शोरुम पर काम करती है। रिश्तेदारों का कर्ज चुकाने के लिए परिवार ने लोन लेने की बात कहीं तो युवती ने अपनी स्कूल फ्रेंड से कॉंटैक्ट किया। वह खुद को किसी बड़ी बैंक की अफसर बताती थी। उसने पीड़ित युवती व उसके परिजन को विश्वास में लिया और लोन की फाइल पास कराने के नाम पर कमीशन मांगा। करीब 8 माह तक झांसा देती रही, इस बीच सप्ताह- दो सप्ताह में फोन लगाकर रुपयों की डिमांड करती थी। कहती थी कि एक-दो दिन में लोन के पैसे खाते में आ जाएगे, फलाने साहब ने फाइल पर साइन करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे है, फोन पे कर दो। इस तरह युवती ने हर बार उसके अकाउंट में रुपए ट्रांजेक्शन किए।

लग्जरी लाइफ की शौकीन, कांस्टेबल की पत्नी रह चुकी

थाना कोतवाली पुलिस ने गणेश तलाई स्थित मिशन कम्पाउंड निवासी निशा साठे को आरोपी बनाया है। उस पर पीड़िता से लोन दिलाने के बदले कमीशन के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपए वसूलने का आरोप है। दैनिक भास्कर से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि उसे कब-कब कितनी राशि दी, इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी है। पहला अमाउंट 26 जून 2021 को दिया था, वहीं आखिरी अमाउंट (10 हजार) 5 मार्च 2022 का है। इस बीच कई बार रुपए मांगे, जिसका हिसाब 1 लाख 10 हजार रुपए के करीब है।

पीड़िता का कहना है कि, निशा साठे खुद को बैंक की अफसर बताती थी। फेसबुक प्रोफाइल पर उसने यह लिख रखा था। लग्जरी लाइफ जीती है, इसलिए विश्वास हुआ कि वह सच में इतनी बड़ी अफसर होगी। मैं उसे स्कूल टाइम से जानती थी। स्कूल छूटने के बाद कभी-कभार वह मिलती भी रहती थी। उसने एक बार बताया था कि उसके पति एक पुलिस कांस्टेबल है, वह रतलाम में पदस्थ है। लेकिन उनसे संपर्क किया तो पता चला कि वह उसे तलाक दे चुके है। उसकी बड़ी बहन इंदौर में है, शायद वह उसी के पास रहती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button