साइबर फ्रॉड: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल किया और अकाउंट से निकाल लिए एक लाख रुपए

[ad_1]
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर जालसाजों द्वारा एक युवक के अकाउंट से 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर जालसाजों द्वारा एक युवक के अकाउंट से 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। सायबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक मथाई नगर बैरागढ़ निवासी निखिल चन्नै (28) निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं। मई में उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने व्यक्ति ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी, मुंबई का अधिकारी बताया।
जालसाज का कहना था कि बैंक की तरफ से आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है। इसके लिए उसने कार्ड की डिटेल और मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर मांग लिया। निखिल ने उसे ओटीपी बताया तो उनके क्रेडिट कार्ड से तीन बैंक खातों में एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर हो गई। निखिल ने साइबर क्राइम ब्रांच में की थी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
Source link