अवैध हीरा खनन पर कार्यवाही: रुंझ नदी किनारे खनन कर रहे लोगों को वन विभाग की टीम ने भगाया, क्षेत्र में ड्रोन से हो रही निगरानी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Panna
- The Forest Department Team Drove The People Who Were Mining On The Banks Of The Ranjh River, Drone Surveillance In The Area
पन्ना7 घंटे पहले
बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रुंझ नदी एवं आसपास की पहाड़ी क्षेत्र में हीरे के अवैध उत्खनन पर शनिवार के दिन वन विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर हज़ारों की संख्या में लोगो को मौके से भगाया है।इस कार्यवाही के बाद रुंझ नदी एवं आसपास क्षेत्र में हीरा के उत्खनन में जुटे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया, और लोग इधर से उधर भागते नजर आए।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत आने वाले विश्रामगंज रेंज क्षेत्र से निकलने वाली रुंझ नदी में एक बड़े डैम का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी खुदाई में बड़ी मात्रा में मिट्टी निकाली गई है।और इस मिट्टी और कंकडों में हीरा मिलने की अफवाह सुनकर पन्ना, छतरपुर, सतना के साथ साथ यूपी के कई क्षेत्रों से करीब 20 से 25 हजार लोग किस्मत आजमाने डेरा डाले हुए थे। यह बीते तीन चार में चल रहा है लेकिन नदी क्षेत्र के साथ साथ हीरा उत्खनन करने वाले लोगों ने पहाड़ी को नहीं छोड़ा है। बड़े-बड़े पेड़ धरासायी कर दिए हैं।
हीरा की चाह में लोगों ने बेशकीमती सागौन सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों की जड़ो को खोखला कर दिया। शनिवार के दिन वन विभाग के अधिकारी अपने दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे, और वहां उपस्थित लोगों को हटाने की कार्यवाही शुरू की। जिसके बाद रुंझ नदी व आसपास के जंगलों में हीरे का उत्खनन कर रहे लोगो मे अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और हजारों की संख्या में लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
विश्रामगंज रेंज के रेंजर मनोज सिंह बघेल ने बताया कि शुक्रवार के दिन यहां हीरा के अवैध उत्खनन में जुटे लोगों को जंगली क्षेत्र से हटने की समझाइश दी गई थी, और शनिवार के दिन अजयगढ़, पन्ना एवं देवेंद्र नगर रेंज के रेंजर्स एवं वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर यहां अवैध उत्खननकर्ताओं को मौके से भगाया है। अगर लोग फिर भी नहीं माने को कड़ी कार्यवाही जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई है।


Source link