देवास की 16 साल की जपलीन ने जीता अवॉर्ड: इंटरनेशनल कथक प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा, जीता फर्स्ट प्राइज

[ad_1]
देवास4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंटरनेशनल अर्चिव अवार्ड प्रतियोगिता नागपुर के पास गोंदिया शहर में पिछले दिनों सम्पन्न हुई। जिसमें शहर की होनहार 16 साल की जपलीन कौर मक्कड़ ने भी हिस्सा लिया। बालिका के पिता सोनू पंजाबी ने बताया कि इंटरनेशनल कथक प्रतियोगिता में देशभर के 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें जपलीन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम आवार्ड प्राप्त किया। जपलीन को इस उपलब्धि पर मुख्य अतिथि नाचे मयूरी की एक्ट्रेस सूधा चंद्रन ने अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
जपलीन कक्षा 10वीं की छात्रा है। कत्थक में जपलीन के गुरु प्रफुल सिंह गहलोत है जो देवास में घुंघरू नृत्य अकेडमी चलाते है। घुंघरू नृत्य अकेडमी से ही जपलीन का सिलेक्शन फैशन शो के लिए भी हुआ था। जिसमें 6 माह पूर्व जपलीन ने अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था। साथ ही अब जपलीन कि शॉर्ट मूवी पाखी भी जल्द आ रही है। जिसमें जपलीन मुख्य भूमिका में है। हालांकि अभी कुछ शूटिंग होना उसकी बाकी है। जपलीन के माता पिता गौरवान्वित है वे अपनी बेटी को इतनी कम उम्र में अच्छे अचीवमेंट हासिल करते हुए देख रहे है।

Source link