नेशनल लोक अदालत का आयोजन: प्रकरणों के निराकरण के लिए गठित की गई कुल 23 खंडपीठ, आपसी राजीनामा से 565 प्रकरणों का हुआ निराकरण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- A Total Of 23 Benches Were Formed To Resolve The Cases, 565 Cases Were Resolved Through Mutual Agreement.
सीहोर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सीहोर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला व सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत त्वरित व सुलभ न्याय का अच्छा अवसर है। लोक अदालत जैसे राष्ट्रीय पर्व में सभी नागरिको को अपना योगदान देना चाहिए। लोगों को नेशनल लोक अदालत में आकर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करने वाले सभी पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पौधे भी वितरित किए गए।
2263 प्रकरणों का निराकरण कर जमा की गई 5,90,57,600 रूपए समझौता राशि
नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए कुल 23 खंडपीठ गठित की गई। इन खंडपीठों में नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराने के लिए न्यायालय में लंबित कुल 7675 प्रकरण रखे गए। जिनमें से 565 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर होकर समझौता राशि तीन करोड़, 87 लाख, 18 हजार 598 रूपए जमा कराई गई।
इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ के समक्ष कुल प्रिलिटिगेशन 16471 प्रकरण रखे गए। जिनमें से 1698 प्रकरणों का निराकरण होकर समझौता राशि 2 करोड़, 03 लाख, 39 हजार 2 रूपए जमा कराई गई। नेशनल लोक अदालत में कुल 2263 प्रकरणों का निराकरण कर 5 करोड़ 90 लाख, 57 हजार 600 रुपए समझौता राशि जमा हुई।
Source link