जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सचिव तोमर को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया

उज्जैन ,12 नवम्बर । जनपद पंचायत तराना की ग्राम पंचायत ढाबलाहर्दू के सचिव जालमसिंह तोमर अनावश्यक जिला पंचायत उज्जैन में घुमने के कारण ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर कार्य समय पर न कराना तथा सीईओ के निज सहायक से अनावश्यक बिना कारण बहस की जाकर उन्हें अपशब्द कहने के कारण अशोभनीय होकर उक्त कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने से जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है।

उन्हें अपना स्पष्टीकरण मय साक्ष्य के 16 नवम्बर तक कार्यालयीन समय में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत न करने की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसका समस्त दायित्व पंचायत सचिव जालमसिंह तोमर का रहेगा।

Related Articles

Back to top button