Chhattisgarh

BILASPUR : कंपनी का मैनेजर उठाईगिरी का हुआ शिकार, रास्ते में रुक कर जूस पी रहा था, इधर पार हो गए लाखों रुपए

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर उठाईगिरी  की घटना हो गई है। राजधानी रायपुर में दो वारदातें होने के बाद अब बिलासपुर में भी उठाईगिरी की घटना सामने आई है। दरअसल,  प्राइवेट कंपनी का मैनेजर बैंक से 5 लाख 68 हजार निकाल कर जा रहा था। इस दौरान जूस पीने के लिए रुका तभी यह घटना हुई। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित राधेश्याम इंटरप्राइजेज में विक्की पैगवार मैनेजर मैनेजर का काम करता है। वह कंपनी के बाहरी क़ाम निपटाने के अलावा बैंक से रकम निकालने व जमा करने का क़ाम भी करता है। आज वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बावली कुआं स्थित सेंट्रल बैंक से चार लाख रुपये निकाल कर तोरवा थाना क्षेत्र के तितली चौक स्थित स्टेट बैंक पहुँचा। यहां से भी उसने 1 लाख 68 हजार रुपये निकाले। और काले रंग की बैग में भर कर सिरगिट्टी की तरफ जा रहा था।इस बीच वह तोरवा थाने के पास स्थित बंगाली स्कूल रोड में एक फल दुकान में जूस पीने रुका था। तभी एक व्यक्ति ने आकर विक्की से सामान्य बात चीत की। फिर उसके कपड़ों में कीड़ा लगे होने की जानकारी देकर कीड़ा निकालने के बहाने उसे बातों में उलझा कर रखा। इस बीच उसने बैग नीचे उतार कर रख दिया था। तभी दो बाइक सवार आये और बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। विक्की ने उन्हें दौड़ाया, इस बीच पहले बात करने वाला युवक भी फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है और पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Related Articles

Back to top button