नशा मुक्ति अभियान के तहत झाबुआ पुलिस की कार्रवाई: खेत में लगे 110 गांजे के पौधे किए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
झाबुआ26 मिनट पहले
झाबुआ पुलिस ने शनिवार को खेत में अवैध रूप से लगा रखे गांजे के 110 पौधे बरामद किए हैं। सीएम के निर्देश के बाद लगातार नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ कार्वराई की जा रही है। रायपुरिया थाना प्रभारी राजुकमार कुंसारिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमलवानी गांव में मुकेश गामड़ के खेत में अवैध रूप से गांजा लगा रखा था।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश के खेत से गांजे के 110 पौधे बरामद किए हैं। जिनकी बाजार कीमत करीब 5 लाख 50 हजार बताई जा रही है। पौधों का वजन 55 किलोग्राम है। पुलिस ने पौधों को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। रायपुरिया थाने पर NDPS एक्ट में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us