दतिया में गुमशुदगी का मामला: पीताम्बरा पीठ दर्शन करने गया युवक लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- 28 year old Youth Missing Under Suspicious Circumstances, Had Gone To Visit Pitambara Peeth
दतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बीते शुक्रवार की शाम पीतांबरा पीठ दर्शन करने गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में शहर से लापता हो गया। परिवार वालों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
प्रतीक (28) पिता कृष्णकुमार कोतवाली क्षेत्र के तिगेलिया निवासी है। युवक रोज की तरह पीतांबरा पीठ दर्शन करने के लिए गया था। बीते रोज उसने रात दस बजे अपने पिता से कहा कि 15 मिनिट में घर आ रहा हूं, लेकिन प्रतीक घर नही पहुंचा और तभी से उसका कुछ पता नहीं चला है। उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।
परिजनों ने सभी जगह खोजबीन कर ली, लेकिन शनिवार शाम तक युवक की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पिता ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पिता का कहना है कि घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ था। उसके गायब होने पर परिवार वालों ने अपहरण का भी आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Source link