हरदा में लोक अदालत का आयोजन: जज बोले- सुलह एवं समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण करवाने का सशक्त माध्यम है लोक अदालत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • The Judge Said Lok Adalat Is A Powerful Means Of Getting The Cases Resolved On The Basis Of Conciliation And Settlement

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा।शनिवार को न्यायालय परिसर में साल की चौथी लोक अदालत का आयोजन किया गया।शुभारंभ अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने कहा कि लोक अदालत आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निपटारा करवाने का सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से केसों का निपटारा जल्द होता है और फरियादी को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में आने वाले फरियादी को न्याय दिलाया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमें क्वांटिटी की बजाय किस फरियादी को न्याय की सबसे पहले ओर ज्यादा जरूरत है। उस दिशा में काम कर लोक अदालत की मंशा को पूरा करना चाहिए।

अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि सभी के सामंजस्य से न्याय दिलाने के लोक अदालत सबसे सुलभ माध्यम है। इस दौरान एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप राठौर सहित सभी न्यायाधीश, लोक अभियोजक अधिकारी अपर्णा लोधी, अधिवक्ता संघ के सचिव ऋषि पारे सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button