अपने वाहन जोखिम पर खड़े करें: पार्किंग ठेका 16 दिन पहले ही खत्म, हो रही अवैध वसूली

[ad_1]
खंडवा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ठेकेदार के कर्मचारी ने बाइक खड़ी करने पर लोगों से खुलेआम वसूली की।
रेलवे स्टेशन में दाे पहिया वाहन पार्किंग का ठेका 26 अक्टूबर को ही समाप्त हो चुका है। इसके बाद भी ठेकेदार का कर्मचारी अवैध वसूली कर रहा है। इसका विरोध करने पर लोगों को आगे से वाहन नहीं खड़े करने की धमकी भी दे रहा है। रेलवे ने ठेकेदार को पार्किंग शुल्क नहीं वसूलने का नोटिस भी जारी किया है।
पार्किंग स्थल पर एक सूचना बोर्ड लगाया है- \”कृपया अपने जोखिम पर वाहन खड़े करें… \” बावजूद इसके ठेकेदार के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। इधर कर्मचारी का कहना है ठेका तो खत्म हो चुका है, लेकिन कोई चाय-नाश्ते के दे रहा है तो उसमें बुराई क्या है। रेलवे विभाग ने 7 नवंबर 2019 को रंजना इंटरप्राइजेस के ठेकेदार शिवलाल कुमार को दोपहिया वाहन पार्किंग का ठेका आवंटित किया था।
जिसकी ठेका अवधि समाप्त हो गई। शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे ठेकेदार का कर्मचारी संदीप तिवारी बाइक खड़े करने वाले लोगों से बिना रसीद दिए पैसा वसूल रहा था। इस दौरान किसी ने 20 रुपए दिए तो किसी ने 50 रुपए तक भी दिए।
कुछ लोगों ने बोर्ड पर सूचना लिखी होने की बात कहकर विरोध किया तो उन्हें वह अगली बार से बाइक खड़ी नहीं करने की धमकी देता रहा। उसने लोगों से कहा ठेका खत्म हो गया तो क्या हुआ। मैं आपकी बाइक की रखवाली भी कर रहा हूं।
Source link