Chhattisgarh
कमल विहार सेक्टर 4 के एलआईजी और ईडब्लूएस फ्लैट्स के कब्जे इसी माह से मिलेगें
रायपुर । रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश साहू के कल कमल विहार योजना के दौरे के बाद सेक्टर 4 कमल विहार में एलआईजी2 (3बीएचके) के 512 फ्लैट्स तथा ईडब्लूएस के 128 (2बीएचके) फ्लैट्स का कब्जा नवंबर माह के अंत से मिलने लगेगा। उन्होंने निर्माणाधीन फ्लैट्स का अच्छी तरह से अवलोकन कर इसे पेन्टिंग सहित पूरी तरह से फिनिश करने का निर्देश अधिकारियों और ठेकेदारों को दिया।
बचे हुए फ्लैट्स का निर्माण भी ठेकेदारों का जल्द ही पूर्ण करना होगा ताकि आवंटितियों को उनकी मंशा के अनुरुप फ्लैट्स का कब्जा सौंपा जा सके। स्थल निरीक्षण के दौरान योजना के अधीक्षण अभियंता एम.एस. पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता एस.के. कुंजाम, सहायक अभियंता एच. पी. पंडरिया,इंजीनियिर सलाहकार और योजना के ठेकेदार विनोद पाण्डेय और रविशंकर त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
Follow Us