अपराध रोकने के लिए नरसिंहपुर एसपी की पहल: वॉट्सऐप नंबर किया जारी, लोगों से की अवैध कारोबार की जानकारी देने की अपील

[ad_1]

नरसिंहपुर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नरसिंहपुर जिले में बढ़ते अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। इसमें नागरिकों से आह्वान किया है कि जिले में यदि कहीं अवैध रूप से जुआ, सट्टा खिलाने, शराब की बिक्री समेत अन्य सामाजिक गतिविधियां हो रहीं हों तो संबंधितों की सूचना दें।

सूचना देने वाले का नाम, पहचान पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। पुलिस मुख्यालय से आए आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान चालाया जा रहा है। अभियान के तहत समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाए।

अवैधानिक गतिविधियों के संबंध में जानकारियों को एकत्रित करने के लिए मुखबिरों को भी सक्रिय करके सूचनाएं एकत्रित की जा रही है और लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। आम नागरिकों के लिए वाट्सएप नंबर 7049141842 जारी किया है। इसमें अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना दी जा सकती है। नागरिकों से पुलिस की मुहिम में सहयोग की अपेक्षा जताई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button