हस्तशिल्प और टेक्सटाइल हस्तशिल्प कलाकारों को दी टूलकिट: वस्त्र मंत्रालय ने करीब 33 कलाकारों को बांटें

[ad_1]
निवाड़ी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी के मडोर के टेराकोटा हस्तशिल्प कलाकारों और ग्राम वनगाएं व लाडपुरा के टेक्सटाइल हस्तशिल्प के कलाकारों को गुरूवार को टूलकिट का वितरण किया गया। डिजाइन और तकनीकी उन्नयन योजना के अंतर्गत टेराकोटा और एम्ब्रायडरी के लिए यह उन्नत टूलकिट कलाकारों को दी गई है।
कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय की ओर से ग्राम मड़ोर के करीब 13 टेराकोटा हस्तशिल्प कलाकारों और वनगाएं व लाडपुरा के टेक्सटाइल हस्तशिल्प के 20 कलाकारों को टूलकिट का वितरण किया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद डीएटीसीसी जिला निवाड़ी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी के निर्देशन में यह टूलकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने कहा कि भगवान ने हस्तषिल्प के कलाकारों को ऐसी प्रतिभा और कला दी है उसे निखार कर आगे बढ़ना। उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों की जो मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करता है वो भगवान व देवता से कम नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात काम कर रहे है। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग से ओमप्रकाश पाठक, भाजपा नेता अनुराग शर्मा सुखसागर अवस्थी कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय से विकास कुमार, नितिन घोष और मनोज नायक उपस्थित रहे।
Source link