शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग: गृहस्थी का सामान जलकर खाक, घर में फैला करंट, फायरब्रिगेड ने पाया काबू

[ad_1]
हरदा7 मिनट पहले
शहर के हनुमानवार्ड खेडीपुरा के कुचबंदिया मोहल्ले में गुरुवार देर शाम एक मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसमें घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिससे आग पर काबू पाया गया है। खेडीपुरा की रहने वाली उषा चौहान ने बताया कि देर शाम अचानक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस दौरान पूरे घर में करंट फैल गया। वहीं, करीब आधे घण्टे तक घर से आग की लपटें निकलती रहीं। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लेकिन घर मे करंट फैलने के कारण कोई भी आगे नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद बिजली की लाइन काटने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। घर मालिक उत्तम कुचबंदिया की पत्नी उषा चौहान का कहना है कि आग लगने के काफी देर बाद फायरब्रिगेड पहुंची। तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Source link