इंदौर में BRTS पर चलती बस में आग: इंजन से धुआं निकला; 10 मिनट में बस खाक

[ad_1]
इंदौर3 घंटे पहले
बस के इंजन में धुआं उठा, देखते ही देखते आग भड़क गई और 10 मिनट में आई बस जलकर खाक हो गई। काफी देर तक BRTS पर ट्रैफिक रूका रहा।
इंदौर में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा टल गया। यहां करीब 70 यात्रियों को लेकर BRTS पर दौड़ रही एक आई बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर तुरंत इंजन बंद कर बाहर आया और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना गुरुवार शाम पौने पांच बजे की है। आईबस राजीव गांधी चौराहे से निरंजनपुर की ओर जा रही थी।
पढ़िए चश्मदीदों से हादसे की पूरी कहानी
ड्राइवर बोला- आग बुझाने की कोशिश की, नहीं बुझी
बस ड्राइवर ताराचंद शर्मा ने बताया कि सत्यसांई चौराहे पर बने बस स्टॉप पर मैंने यात्रियों को उतारने के लिए बस रोकी थी। यात्रियों को उतारकर जैसे ही मैंने बस आगे बढ़ाई बस में जलने की दुर्गंध आने लगी। मैंने गाड़ी रोक दी और दोनों तरफ के गेट खोल दिए। यात्रियों को तुरंत बाहर उतरने के लिए कहा। इसके बाद अग्निशमन यंत्र से मैंने आग बुझाने की कोशिश। लेकिन आग नहीं बुझी। आग फैलती ही गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।
बस को जलते देखा तो पास के घर से पाइप लेकर दौड़ा
चश्मदीद राहुल चौहान ने बताया कि घटना के वक्त मैं बीआरटीएस के सामने बंगले पर काम कर रहा था। जब बस में आग लगी तो मैंने वीडियो बनाया और तत्काल पास की बिल्डिंग से पाइप से पानी लेकर यहां डालने लगा। इस दौरान फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन की टीमें भी आ गई थी और आग पर काबू पाया।

बीआरटीएस पर आईबस में अचानक आग लग गई। नगर निगम और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं।
स्टूडेंट बोला-थोड़ी देर होती तो होता बड़ा हादसा
बस में सवार स्टूडेंट अंकित आचार्य ने कहा कि ये घटना करीब 4.45 बजे की है। बस ड्राइवर ने तुरंत गेट खोल दिए थे और हमें बस से बाहर उतरने का बोल दिया। हम तुंरत बाहर उतरे और उसके बाद बस में अचानक आग लग गई। जब हम बस से उतरने लगे तो बस से धुआं निकल रहा था। बस भरी हुई थी। बस में सवार सभी यात्री सेफ है। थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आईबस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस दौरान दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया था।
बीआरटीएस पर रुकी बसों की आवाजाही
आग लगने के बाद बीआरटीएस पर बसों की आवाजाही रोक दी गई। यहां जली हुई बस को हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन बुलवाई थी। इसके बाद ट्रैफिक शुरू हो सका। एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक के अनुसार बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस में प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है। बस को अन्य वाहन से खींच कर निरंजनपुर ले जाया गया है।

आईबस बीआरटीएस मार्ग पर जल रही थी। इस दौरान दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया गया था।
रोजाना हजारों यात्री करते हैं आईबस में सफर
आई बस और सिटी बसों में सीट की संख्या से दोगुना सवारी लाद ली जाती हैं। कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। इतना ही नहीं ओवरलोड बस एक-एक स्टॉप पर लंबे समय तक खड़ी रहती है। जिस कारण वह आगे के स्टॉप पर देरी से पहुंचती हैं। लोग वहीं खड़े रहकर घंटों इंतजार करते हैं। बस जीपीएस से कनेक्टेड रहती हैं और कंपनी को इसकी पूरी जानकारी भी होती हैं, इसके बावजूद ओवरलोडिंग को नजर अंदाज किया जाता है।

बसों में करते हैं बेतहाशा ओवर लोडिंग।
यह भी पढ़िए
चलती कार में आग, जिंदा जली महिला:पति ने किसी तरह कूदकर बचाई जान
इंदौर के रहने वाले दंपती की चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे में महिला जिंदा जल गई। वहीं, पति भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इंदौर रेफर किया गया है। हादसा रविवार दोपहर देवास के करीब महुड़ी गांव में हुआ। इंदौर के रहने वाले सुनील (36) पिता चंदर सिंह चौहान, पत्नी राधाबाई के साथ शनिवार को सोनकच्छ के महुड़ी में रिश्तेदार से मिलने आए थे। पढ़ें पूरी खबर

बिजली के ओवरलोड से हादसा, करीब 100 फीट ऊंची लपटें उठीं
Source link