गुना में दिशा की बैठक में नाराज हुए सांसद: जल जीवन मिशन के अधिकारियों पर भड़के केपी यादव; पढ़िए पूरा मामला

[ad_1]

गुना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बैठक लेते सांसद केपी यादव। - Dainik Bhaskar

बैठक लेते सांसद केपी यादव।

गुना सांसद केपी यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभागार में हुयी। बैठक में सांसद द्वारा विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक एवं स्‍वरोजगार येाजना, निर्माण कार्य एवं वि‍कास कार्यो के लक्ष्‍य एवं उपलब्धियों पर विस्‍तृत रूप से समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान निर्माण कार्यो से संबंधित जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं, या फिर अधूरे हैं, उन्‍हें शीघ्र पूर्णं कराने के निर्देश दिए गये। पूरे हो चुके कार्यो के लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति‍ में कराये जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये।

सांसद ने लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकीय एवं जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो को तय समय सीमा में पूर्णं कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस कार्य के दौरान जहां पर खराब सड़कें हो रही हैं उन्‍हें तत्‍काल मरम्‍मत कराया जाये। बैठक के दौरान जल जीवन निगम के तहत अभी तक किये गये कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्‍यक्‍त की और कार्य की प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया गया। निगम के सभी कार्यो में जिला प्रशासन पूरी मदद कर रहा है इसके बाद भी कार्य की प्रगति बहुत कम है। संबंधित एजेंसी कार्यो में सुधार नहीं लाती है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्‍तावित की जाए।

आदिम जाति कल्‍याण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि गुना में एकलव्‍य आवासीय विद्यालय संचालित है। ऐसे विद्यालय बमोरी क्षेत्र में आदिवासी क्षेत्र में खोलने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्‍ताव तैयार कराया जाना है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शिकायतें नही आनी चाहिये। जहां भी अनियमितता होती है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये एवं ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍वसहायता समूह को प्राथमिकता से उचित मूल्‍य दुकान संचालन का कार्य दिया जाये। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्‍यवस्‍था में सुधार के किये कार्य योजना बनाकर कुछ नवाचार प्रस्‍तुत किया जाये। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्र में आयुष्‍मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति ठीक है, परंतु ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्‍मान कार्डधारी की संख्‍या के अनुपात में कम है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शिविर के माध्‍यम से आयुष्‍मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए।

इस दौरान जिला योजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सांसद/ विधायक निधि के अंतर्गत जो कार्य प्रस्‍तावित किये जाते हैं, उनकी तत्‍काल प्रक्रिया पूर्णं कर तकनीकि स्‍वीकृति जारी करायी जाए, अनावश्‍यक विलंब स्‍वीकार्य नही होगा। इस अवसर पर जिले में संचालित सीएम राइज स्‍कूलों की समीक्षा की गयी एवं उनकी प्रगति की जानकारी प्राप्‍त की गयी। वन विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग को निर्देशित किया गया कि वनों की अवैध कटाई को रोका जाये और वन भूमि पर जहां भी अतिक्रमण है उसे तत्‍काल हटाया जाये। वन संरक्षण हेतु कार्य योजना बनाकर पौधरोपण के संबंध में सतत प्रयास किये जाएं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button