International

भारतीय-अमरीकी नागरिक अरुणा मिलर मैरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के चुनाव में विजयी

मैरीलैंड,10 नवंबर। भारतीय-अमरीकी नागरिक अरुणा मिलर मैरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के चुनाव में विजयी घोषित हुई हैं। इस ऐतिहासिक सफलता के साथ ही अरूणा मिलर इस पद पर चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमरीकी राजनेता और प्रथम दक्षिण एशियाई महिला भी बन गई हैं।  मिलर ने मैरीलैंड के लोगों को उनके फैसले के लिए धन्यवाद दिया है। 

सुश्री मिलर इंडियन अमरीकन इम्‍पैक्‍ट की पूर्व कार्यकारी निदेशक हैं। सरकार के हर स्तर पर भारतीय-अमरीकी प्रतिनिधित्व का समर्थन करने वाले इस संगठन ने उनका समर्थन किया था और साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण भारतीय-अमरीकी संगठनों और लोगों का समर्थन भी मिला।

Related Articles

Back to top button