बर्फीला हुआ उत्तराखंड का मौसम, बर्फ की चादरों से ढंका बद्रीनाथ धाम …

उत्तराखंड ,10 नवंबर। देशभर में मौसम करवट ले रहा है। कहीं ठंड आने में थोड़ी देर लग रही है तो कहीं बर्फ़बारी से पूरा शहर बर्फ की चादर से ढंक गया है। उत्तराखंड में इस समय मौसम का मिजाज काफी बदल गया है और यहां जमकर बर्फ़बारी हो रही है। मौसम विभाग ने भी चमोली जनपद के उच्च हिमालय छेत्र में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था जो सच साबित हो गया। 

बदरीपुरी में भारी बर्फ़बारी हो रही है, बद्रीनाथ मंदिर परिसर से लेकर बस स्टैंड तक बर्फ की एक से डेढ़ इंच तक मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। इन तस्वीरों में देख सकते है किस तरह भू बैकुंठ धाम पूरी तरह बर्फ के आगोश में समाया हुआ है। चारो तरफ सफेद बर्फ ही नजर आ रही है और प्रकृति ब्रह्म मुहूर्त में आसमान से सफेद बर्फ के फाहों से भगवान बदरी विशाल की नगरी को सफेद रंग में रंगती नजर आ रही है। 

पूरा बद्रीनाथ धाम बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है। बता दें नवंबर की शुरुआत से उत्तराखंड में सैलानियों का आना भी शुरु हो जाता है। वे इस मौसम में आते हैं और यहां के बर्फ़बारी का खूब लुत्फ़ उठाते हैं।