National
breaking news : राजधानी की इस ईमारत में लगी भीषण आग! 10 लोगों की जलकर मौत, हर तरफ मची अफरा-तफरी
मालदीव की राजधानी माले की एक इमारत में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है, जिनमें नौ भारतीय शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कार गैराज में भीषण आग लग गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान ऊपरी मंजिल पर 10 लोगों के शव मिले, जिनमें नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी है।
Follow Us