Chhattisgarh

KORBA : युवक ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जहर के प्रभाव से तड़प रहा युवक को अस्पताल पहुंचा कर बचाई जान…

कोरबा,09 नवंबर। जिला कोरबा उरगा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत फतेगंज निवासी एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल डायल 112 को सूचित की। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच कर जहर के प्रभाव से तड़प रहा युवक को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक उरगा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत फतेगंज निवासी ताराचंद पिता बलीराम 30साल अपने जीवन समाप्त करने के नियत से जहर का सेवन किया वही उसकी हालत बिगड़ने लगी, परिजनों को जब यह पता चला तब तत्काल परिजनों ने डायल 112 को सूचित किया। जिसके बाद उरगा थाना डायल 112वाहन क्रमांक सी जी 037209 के चालक देवेन्द्र रात्रे आरक्षक रमेश कश्यप 549 घटनास्थल पर मौके पर पहुंची तथा तत्काल जिला अस्पताल कोरबा में पीड़ित युवक को भर्ती कराया गया। अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है और वह स्वस्थ है। एक बार फिर उरगा थाना का डायल 112 संजीवनी साबित हुई।

Related Articles

Back to top button