AIDSO ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन: नेहरू महाविद्यालय से निकाली रैली, परीक्षा परिणाम सुधारने की मांग का दिया ज्ञापन

[ad_1]
अशोकनगर6 मिनट पहले
छात्र संगठन एआईडीएसओ के द्वारा गुरुवार को नेहरू महाविद्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां पर 1 घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया । जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया । इस दौरान उन्होंने बताया कि, नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किए गए परीक्षा परिणाम जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए हैं जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब हुआ है। जिसको बारीकी से समझने पर पता चलता है कि सरकार द्वारा आनन-फानन में वस्तु स्थिति को समझे बिना ही नई शिक्षा नीति को लागू किया गया। जिसके चलते इस प्रकार के परिणाम सामने आए हैं।
यह रखी मांगे
- वार्षिक या बार बार बदली गई समय सारिणी के कारण छूटी परीक्षाओ को पुनः निशुल्क आयोजित करवाया जाए।
- इस मूल्यांकन पद्धति और क्रेडिट सिस्टम को रद्द किया जाए और सही वैज्ञानिक पद्धति लागू की जाए।
- फाउंडेशन व किसी भी विषय की परीक्षा वस्तुनिष्ठ परीक्षा पद्धति से ना कराई जाए।
- रुकी हुई सभी छात्रवृत्तियों व आवास सहायता राशि का बिना कटौती सभी छात्रों को अतिशीघ्र पूरा भुगतान किया जाए।
- छात्रवृत्ति के भुगतान में न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं आवास के लिए हॉस्टल में सीटें भरने की बाध्यता खत्म की जाए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us