विदिशा में दंपती की कलेक्टर से गुहार: गिरवीं रखने का बोलकर दो लोगों हड़प ली जमीन

[ad_1]
विदिशा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा के एक दंपती ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर गलत तरीके से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर जमीन हथियाने और बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
नटेरन तहसील के ग्राम नगतरा में रहने वाले एक दंपती ने कलेक्ट्रेट आकर फरियाद कलेक्टर को सुनाई। उन्होंने बताया कि गांव के ही दो व्यक्तियों को उन्होंने अपनी जमीन गिरवी रखी थी, लेकिन उन्होंने गलत तरीके से रजिस्ट्री वाले कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए, जब हम कर देगी राशि चुकाने पहुंचे तब वे जमीन गिरवी रखने की बात से मुकर गए। इस मामले में तहसीलदार और थाने में भी शिकायत की गई, लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हुई। इसके बाद वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए मामले में न्याय करने की मांग की है।
Source link