छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना: बहादरपुर सीनियर छात्रावास के अधीक्षक को हटाने की मांग की, सहायक आयुक्त बोले- जल्द करेंगे कोई व्यवस्था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Demanded To Remove The Superintendent Of Bahadarpur Senior Hostel, Assistant Commissioner Said Will Soon Make Any Arrangement
बुरहानपुर (म.प्र.)15 मिनट पहले
बुरहानपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर बहादुरपुर गांव स्थित सीनियर छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक सुधीर ठाकरे के अभद्र व्यवहार और छात्रावास में हो रही असुविधाओं की शिकायत को लेकर छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां छात्रों ने कलेक्टर परिसर में धरना दिया।
छात्र संदीप खरते ने कहा कि अधीक्षक द्वारा हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। प्रकाश कनासे ने बताया कि छात्रावास की शिकायत छात्रावास के अफसरों से करते हैं तो कोई हमारी सुनवाई नहीं करता। छात्रावास में बेहतर खाना नहीं मिल रहा है। साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। पीने का पानी भी साफ नहीं मिलता। बारिश में छत गलती है।
राकेश चौहान का कहना है कि बरसात के मौसम में पूरी छात्रावास की छत से पानी टपकता है। जिसके कारण छात्रों को गीले में रहने को मजबूर होना पड़ता है। 4 से 5 दिन के बाद सफाई होती है। जब सफाई की मांग की जाती है तो हमें डराया धमकाया जाता है।
कलेक्टर गेट के सामने धरना दे रहे हैं छात्रों से जब ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम दीपक चौहान पहुंचे तो छात्रों ने कहा हम केवल कलेक्टर से मिलेंगे। उन्हें ही अपनी समस्या बताएंगे। इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त लखनलाल अग्रवाल पहुंचे और छात्रों से चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया विद्यार्थियों की शिकायत को जांच में लिया है। प्रयास कर रहे हैं कि दूसरे अधीक्षक को कार्य सौंपे।
Source link