बैंड बाजो के साथ बैतूल में हुआ पौधरोपण: पेड़ों को पालने की ली शपथ, समाजसेवियों ने की अपील- हर जन्मदिन पर करेंगे पौधरोपण

[ad_1]

बैतूल36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूं तो अक्सर शादी-विवाह सहित अन्य शुभ कार्यों में ही बैंड बाजों की धुन सुनाई देती है। लेकिन गुरुवार को इंडियन कॉफी हाऊस परिसर प्रात उस समय बैंडबाजों की धुन से गूंज उठा, जब मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने लक्ष्मी तरू के गाजे-बाजे के साथ 2 पौधे ना सिर्फ लगाए बल्कि इन्हें पालने पोषने की भी शपथ ली।

पौधे पालने की ली शपथ

दरअसल मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने यह शपथ ली है कि ग्रुप में जिसका भी जन्मदिन होगा, वह अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करेगा। आज भी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला पटवारी संघ के पूर्व अध्यक्ष हरीश गढ़ेकर का जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने गाजे-बाजे के साथ दोलक्ष्मी तरू के पौधे रोपे। इस दौरान गु्रप के सभी सदस्य मौजूद थे। इस दौरान गु्रप के संस्थापक जितेंद्र बंटी पेशवानी ने सभी को जन्मदिन पर पौधारोपण करने और उनकी बड़ा होने तक देखभाल करने की शपथ भी दिलाई।

पर्यावरण की जगेगी अलख

जन्मदिन के अवसर पर मार्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा पौधरोपण की अनोखी पहल करने से जहां पर्यावरण संतुलन व्यवस्थित होकर वहीं हरियाली भी चहुंओर हो जाएगी। इस पहल की नगर के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धगणों ने मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की है। सभी ने कहा कि मार्निंग ग्रुप की इस पहल को सभी लोगों ने आत्मसात करना चाहिए। आज लगाए गए लक्ष्मी तरू के पौधों का कैंसर जैसी घातक बीमारी मेंं भी बहुपयोगी साबित होगा। इस पौधे में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो कि जनमानस के काम आता है।

लक्ष्मी तरू का बताया महत्व

गढ़ेकर ने बताया कि हम प्रकृति से बहुत कुछ लेते हैं इसलिए हमारी भी यह महती जवाबदारी बनती है कि हम भी प्रकृति और आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ करें। इसी के तहत यह पौधरोपण करने का निर्णय लिया है। मार्निंग ग्रुप के संस्थापक पेशवानी ने बताया कि लक्ष्मी तरू के पौधे लगाने का उद्देश्य यह है कि इसमें कई औषधीय गुण के साथ-साथ इसका धार्मिक भी महत्व है। लक्ष्मी तरू के पौधों के बारे में बताया जाता है कि इसकी पत्तियों का काढ़ा पीने से कैंसर के मरीजों को लाभ पहुंचता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button