गांव से लापता नाबालिग गोरखपुर में मिली: नशीला पदार्थ खिला कर युवक ने किया था अगवा, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

सतना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक किशोरी गोरखपुर यूपी जा पहुंची। लेकिन वहां उस पर पुलिस की नजर पड़ गई और किसी घटना का शिकार होने से वह बच गई। नाबालिग को अगवा किए जाने के इस मामले में सतना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक सिंहपुर थाना क्षेत्र के देवरी उसरहा से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को सतना पुलिस में अपहर्ता के चंगुल से मुक्त करा कर माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में अमरजीत प्रजापति पिता हरदेव प्रजापति 20 वर्ष निवासी बेलवनवा थाना कुचाई कोठ गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमरजीत ने ही 4 नवंबर को धोखे से नशीला पदार्थ कर नाबालिग को अगवा किया था। वह उसे यूपी के गोरखपुर तक ले जा भी चुका था लेकिन वहां नाबालिग पर पुलिस की नजर पड़ जाने के बाद उसके इरादे कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस की मदद से नाबालिग सतना पहुंची, जहां सिंहपुर पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर उसे माता पिता के सुपुर्द कर दिया।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि 4 नवंबर को आरोपी अमरजीत ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया था जिसके कारण वह बेसुध हो गई थी। आरोपी उसे लेकर गोरखपुर चला गया। वहां पुलिस वालों को देख कर किसी तरह उसने उनसे संपर्क किया। नाबालिग को पुलिस तक पहुंचा देख कर आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि जब तलाश की गई तो पता चला कि आरोपी गोरखपुर से भाग कर वापस सतना ही आ चुका है। उसे नागौद बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button