गुड्डा गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए बॉर्डर मीटिंग: एडीजी राजेश चावला ने की समीक्षा, जल्द गिरफ्तारी के दिए निर्देश

[ad_1]

श्योपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंबल-ग्वालियर संभाग के जिलों में लंबे समय से लूट, अपहरण सहित तमाम घटनाओं को अंजाम दे चुके 65 हजार रुपए के इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग के सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी के लिए बुधवार की शाम मुरैना-श्योपुर जिलों के जंगल की बॉर्डर सीमा से सटे हुए पहाड़गढ़ थाना इलाके में बुधवार को अति गोपनीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित हुई।

इस मीटिंग में चंबल एडीजी राजेश चावला, श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह और मुरैना एसपी सहित कई थाना प्रभारी भी शामिल हुए। एडीजी चावला ने पिछले पखवाड़े भर में दोनों जिलों की पुलिस द्वारा बदमाश गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की। कई आवश्यक सुझाव देकर निर्देश दिए गए कि डकैत गुड्डा गुर्जर को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

कहीं छुप कर बैठा हुआ है बदमाश गुड्डा गुर्जर

पिछले 26 अक्टूबर को भी बदमाश गुडा गुर्जर गैंग के खात्मा के चंबल एडीजी राजेश चावला ने मुरैना और श्योपुर जिले के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग की थी। इस मीटिंग में 15 दिन के भीतर बदमाश की गैंग के खात्मा के निर्देश एडीजी द्वारा दिए गए थे। इसके बाद मुरैना और श्योपुर जिले की पुलिस के द्वारा जंगल सचिव से लेकर बदमाश के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी गई। मुरैना पुलिस ने पुरानी बदमाशों से भी डकैत गुड्डा गुर्जर के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी शायद बदमाश गुंडा गुर्जर को लग गई, तभी से यह बदमाश अंडरग्राउंड हो गया है। हर जगह सर्चिंग किए जाने के बाद इसका कोई सुराग नहीं लग सका है। इसलिए पुलिस अब बदमाश के सगे संबंधियों से भी पूछताछ करने में जुटी है। एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, बदमाश गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश बुधवार को आयोजित हुई बॉर्डर मीटिंग में दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button