विदिशा में किसान परेशान: सोसाइटी पर नहीं मिल रहा खाद

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। किसानों को ग्यारसपुर के गुन्नौठा सोसाइटी में खाद के आने की जानकारी मिली तो वे सोसाइटी पहुंच गए। जहां सोसाइटी कर्मचारियों ने खाद बांटने से मना कर दिया। जिसके चलते किसानों और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी खाद की आवश्यकता है और खाद नहीं मिल रहा है। जबकि सोसाइटी पर खाद है लेकिन कर्मचारी बांटने से मना कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सोसाइटी में 500 बोरी खाद रखा हुआ है लेकिन मशीन चालू नहीं होने के कारण किसानों को बांट नहीं पा रहे हैं।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us