उभरी गिट्टी से चोटिल हो रहे ग्रामीण: हादसे को न्योता दे रहा सड़क पर बना गड्ढा, 15 साल बाद भी स्वीकृत नहीं हो पाई राशि

[ad_1]

बालाघाट30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

15 साल से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका है। जगह-जगह गड्ढे और उभरी गिट्टी से आए दिन हादसे हो रहे है। ग्रामीणजनों का कहना है कि अब तक करीब एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीणजन रात्रि के दौरान दो पहिया वाहन से गिरकर चोटिल हो चुके है। करीब 7 किमी मार्ग चलने लायक नहीं है। कटंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हडग़ांव से पिपरवानी को जोड़ने वाले इस मार्ग की पूरी तरह से धुर्रे उड़ गए है।

अफसर नहीं दे रहे ध्यान

ग्रामीणों का कहना रहा कि जल संसाधन विभाग के अधीन इस मार्ग निर्माण के लिए अब तक किसी प्रकार के सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा सके है। राशि के अभाव में निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। सड़क मार्ग पर खवासा यात्री बस चलती है, ऐसे में सड़क की बदहाली के कारण राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन्होंने की सड़क की मांग

जनपद पंचायत कटंगी विधायक प्रतिनिधि अरविंद देशमुख, आंजनबिहरी सरपंच पठार संघर्ष समिति संयोजक दीपक पुष्पतोड़े, महकेपार सरपंच युवचंद सोनवाने ने सड़क निर्माण की मांग की है। पठार संघर्ष समिति के संयोजक दीपक पुष्पतोड़े का कहना है कि पठार अंचल की जनता को गुमराह किया जा रहा है। विकास के मायने हर मोड़ पर बेमानी ही साबित हो रहे है। कन्हड़गांव के ग्रामीण हरेन्द्र राउत का कहना रहा कि कन्हड़गांव से पिपरवानी को जोड़ने वाला यह सड़क मार्ग 15 सालों से खराब हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button