भोपाल के 15 इलाकों में कल 6 घंटे कटौती: खजूरी, बिशनखेड़ी-बसंतकुंज में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई नहीं

[ad_1]
भोपाल9 घंटे पहले
राजधानी भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में 9 नवंबर को 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें खजूरी, सूरज नगर, बिशनखेड़ी, गौरा गांव, प्रकाश नगर, बसंत कुंज समेत कई इलाके प्रमुख है। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए वे जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, परेशानी न हो। बता दें कि दिवाली के दिनों में बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस रोक दिया था, जो अब फिर से शुरू हो चुका है। हर रोज 15 से 20 इलाकों में मेंटेनेंस किया जा रहा है।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
खजूरी, पलक विहार, वन स्मृति, सूरज नगर, बिशनखेड़ी, गौरा गांव, प्रकाश नगर, बसंत कुंज, भेल नगर, कैलाश नगर, लाऊखेड़ी एवं आसपास के इलाके। यहां सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मेंटेनेंस होने से बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी।
Source link