पान खाने जाना पड़ गया महंगा: करंट लगने से युवक की मौत, रास्ते में पड़ी केबल को दूर कर रहा था युवक

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के बकस्वाहा में पान खाने जाना युवक को इस कदर भारी पड़ गया कि उसकी मौत हो गई। दरअसल, उसे पान की दुकान में करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला बक्सवाहा थाना और जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढीसेमरा का है। यहां देर शाम 5:30 बजे माध्यमिक शाला के पीछे ग्वालबाबा के सामने चित्तर लोधी की पान की दुकान के पास करंट लगने से एक छोटे प्यासी की मौत हो गई।
घटना के बाद घायल को परिजन इलाज के लिए दमोह ले जा रहे थे, लेकिन बटियागढ़ तक ही पहुंच पाए और युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, गढीसेमरा गांव का 27 वर्षीय युवक छोटे प्यासी पिता बंदू प्यासी अपने घर से पान खाने के लिए चित्तर लोधी की दुकान की ओर निकला। माध्यमिक शाला के पीछे ग्वाल बाबा के सामने स्थित चित्तर सिंह लोधी की दुकान पर पहुंचा।
युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
यहां उसी दुकान के पास एक पुरानी केबल लटक रही थी। जिससे छोटे ने सोचा कि फालतू केबल लटक रही है, कहीं किसी व्यक्ति को नुकसान न हो जाए। ऐसी अच्छी सोच के साथ पहले दुकानदार ने प्रयास किया जब दुकानदार से केबल नहीं हटी, तो फिर छोटे ने केबल को खींचना शुरू किया। ज्यादा खींचातानी में केबल बड़ी लाइन के संपर्क में आ गई। उसमें तेज करंट फैल गया।
जिससे छोटे प्यासी को तेज झटका लगा और छिटक कर दूर जा गिरा। मौके पर खड़े लोगों ने परिजनों को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए तुरंत दमोह ले जाने लगे, लेकिन वे बटियागढ़ तक पहुंच पाए और रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
PM के बाद शव परिजनों को सौंपा
घटना की सूचना बटियागढ़ पुलिस को दी गई जहां मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।


Source link