Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : धरनास्थल की जगह पर चौपाटी की मांग, कांग्रेस महामंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र…

रायपुर , 08 नवंबर। बुढ़ापारा धरना स्थल और डंपिंग यार्ड को हटाने के साथ रिक्त स्थान पर चौपाटी या वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि धरना स्थल हटाने के साथ डंपिंग यार्ड हटाने के लिए पूर्व में धरना प्रदर्शन किया गया था। धरना स्थल हटाने कलेक्टर सभाकक्ष में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जा चुका था। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए पुनः कलेक्टर को ज्ञापन देकर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने आश्वस्त किया धरना स्थल को शीघ्र बदल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धरना स्थल हटाकर रिक्त स्थान पर चौपाटी या वेंडिंग जोन बनाने बाबत ज्ञापन महापौर और निगम आयुक्त को दिया गया। महापौर ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। उल्लेखनीय है कि बुढ़ापारा में पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक धरोहर होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।

Related Articles

Back to top button