Chhattisgarh

CG ACCIDENT : सड़क हादसे में CRPF जवान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत

धमतरी, 08 नवंबर । जिले में सड़क हादसे में CRPF जवान समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। छुट्‌टी खत्म होने के बाद जवान अपने साथी के साथ वापस दिल्ली रवाना होने के लिए रायपुर निकला था। इसी दौरान सामने से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा बिरेझर चौकी क्षेत्र में हुआ है।

ग्राम छाती निवासी सीआरपीएफ जवान मोहन कंवर(23) कुछ दिन पहले ही छुट्‌टी पर अपने घर आया था। छुट्‌टी खत्म होने के बाद वह सोमवार दोपहर अपने दोस्त मनीष सेन के साथ रायपुर जाने निकला था। वहां रायपुर से उसे ट्रेन पकड़नी थी। मोहन की पोस्टिंग दिल्ली में ही थी। दोनों बुलेट से अभी बिरेझर के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई थी। मनीष बुरी तरह घायल हुआ था। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है।

उधर, परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई थी। मगर देर शाम होने के कारण जवान के शव का पीएम नहीं हो सका था। जिसके बाद मंगलवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया है। वहीं देर रात इलाज के दौरान मनीष की भी मौत हो गई। मंगलवार को जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके पहले शव यात्रा उसके गांव में निकाली गई।

Related Articles

Back to top button