Chhattisgarh

KANKER POLICE को चोरी के मामले में मिली सफलता, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

कांकेर, 08 नवंबर । पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुराग झा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –


1.भरत साहू पिता सदाराम उस 20 निवासी एमजी वार्ड कांकेर ।

2. इंद्राणी टडन पति देव सिंह टंडन ग्राम खेरदा थाना जामुल दुर्ग।
3.विधि से संघर्षरत बालक नाबालिग बालक, अन्य आरोपी 4 रवि गुप्ता 09/09/22 से से चैन स्नैचिंग के मामले में दुर्ग जेल में बंद है थाना कांकेर के प्रकरण में गिरफ्तारी शेष।

4. महेश यादव उर्फ चिगरी निवासी एम जी वार्ड 09/09/22 से में पैन -स्नैचिंग के मामले में दुर्ग जेल में बंद है याना काकेर के प्रकरण में गिरफ्तारी शेष।

Related Articles

Back to top button