प्रकाशपर्व पर सम्मानित हुए समाजजन: संगत के लिए हुआ लंगर का आयोजन, रात को आतिशबाजी के साथ होगा पर्व का समापन

[ad_1]

खरगोन28 मिनट पहले

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को गुरुद्वारा साहेब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ। गुरुसिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता परविंदर सिंह चावला ने बताया कि रविवार से रखे गए श्रीअखंड पाठ साहेब की मंगलवार को समाप्ति हुई। ज्ञानी पवन सिंह के द्वारा शब्द कीर्तन किया गया।

विशेष रूप से आमंत्रित बीबी गुरदीप कौर खालसा के द्वारा संगत के साथ मिलकर शब्द कीर्तन किया गया। जिन्हें मंगलवार को त्रिलोचन कौर चावला, प्रधान हरचरण सिंह भाटिया, रानू सैनी ने सरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर SDM ओमनारायण सिंह ने सभी संगत को गुरु पर्व की बधाई देते हुए गुरुद्वारे साहेब से जुड़े हुए स्मरण से अवगत कराया। गुरुसिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के सचिव हरभजन सिंह भाटिया ने प्रकाश पर्व के महत्व पर विचार डालते हुए सभी संगत को गुरु पर्व की बधाई दी।

परविंदर सिंह चावला ने बताया कि प्रकाश पर्व पर आयोजित सम्मान समारोह में कई समाजजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर संगत के लिए वितरित किया गया। जिसकी सेवा हरबक्श सिंह छाबड़ा परिवार द्वारा की गई। चावला ने बताया कि मंगलवार रात को गुरुवारा परिसर मे आतिशबाजी के साथ ही गुर नानक देव के प्रकाश पर्व का समापन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button