अमृतसर में हत्या सतना में प्रदर्शन: प्रदर्शन करने जा रहे शिव सैनिकों से पुलिस ने छीना पंजाब के सीएम का पुतला, हुई छीना-झपटी

[ad_1]

सतना16 मिनट पहले

शिव सेना के नेता सुधीर सूरी की पंजाब के अमृतसर में हुई हत्या से भड़की आग की आंच सतना भी पहुंची है। सतना में शिव सैनिकों ने प्रदर्शन कर पंजाब सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच छीना-झपटी भी हुई।

पंजाब के अमृतसर में 4 नवंबर को शिव सेना नेता सुधीर सूरी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना ने शिव सैनिकों का गुस्सा भड़का दिया है। मंगलवार को सतना में शिव सैनिकों ने पंजाब के अमृतसर में हुई इस घटना के विरोध में सतना में प्रदर्शन किया। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला जलाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने पुतला छीन कर उनकी कोशिशें नाकाम कर दीं।

इस दौरान सिविल लाइन चौराहे के पास शिव सैनिकों और पुलिस कर्मियों के बीच छीना झपटी भी हुई। शिव सेना की युवा सेना के नगर प्रमुख अश्वनी शुक्ला ने पुतला लेकर भागने की भी कोशिश की लेकिन फिर भी पुतला जलाया नही जा सका। इस दौरान संभाग प्रमुख दिलीप शुक्ला तथा जिला प्रमुख राकेश गर्ग समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

नगर प्रमुख अश्वनी शुक्ला ने कहा कि जिस वक्त सुधीर सूरी की हत्या की गई, वो धर्म कार्य से जा रहे थे, इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर शहीद का दर्जा दिया जाए। उनके परिवार को 2 करोड़ रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। घटना के वक्त वहां मौजूद रह कर भी हमलावरों पर फायर नहीं करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों और मंदिर की बेअदबी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग शिव सैनिकों ने की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button